फडणवीस राष्ट्रपति शासन लगने पर 'मगरमच्छ के आँसू' बहा रहे हैं: शिवसेना

  • शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी पर आरोप लगाया की राज्य में लगाया गया राष्ट्रपति शासन एक 'स्क्रिप्टेड एक्ट' है.
     
  • राज्यपाल शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्होंने अब सरकार बनाने के लिए पार्टियों को 6 महीने का समय दिया है.
     
  • देवेंद्र फडणवीस का मज़ाक उड़ाते हुए शिवसेना ने कहा कि वह अब 'मगरमच्छ के आँसू' बहा रहे हैं क्योंकि राज्य का नियंत्रण अभी भी भाजपा के हाथ में ही है.
     
  • उन्होंने साम्ना में आगे लिखा, "ऐसा लग रहा था कि कुछ अदृश्य शक्ति इस खेल को नियंत्रित कर रही थी और उसी के अनुसार निर्णय लिए गए थे."
     
  • आपको बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा कि क्योंकि पार्टी में से कोई भी सरकार बनाने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं जुटा पा रही थी.

More videos

See All