Twitter

सरकार बनाने के लिए सीएम का पद साझा करे कांग्रेस: एनसीपी

  • राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन घोषित करने के बावजूद, महाराष्ट्र में शिवसेना अभी भी कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रही है.
     
  • एनसीपी सेना के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है यदि सेना मुख्यमंत्री की कुर्सी साझा करने के लिए तैयार हो जाए.   
     
  • सूत्रों के अनुसार, एनसीपी भी सीएम सीट चाहती है क्योंकि विधान सभा एलेक्शंस में उन्हें शिव सेना से सिर्फ दो सीट काम मिली थी.
     
  • आपको बता दें कि एनसीपी द्वारा की गई यह मांग शिवसेना की मांग के समान है जिसके कारण भाजपा-शिवसेना अलग हो गई थी.
     
  • जब शिवसेना एनसीपी के साथ सरकार बनाने में असफल रही तब गवर्नर ने एनसीपी को न्योता दिया लेकिन वह विकल्प भी समाप्त हो गया क्योंकि एनसीपी ने और समय मांगा था. 

More videos

See All