telangana today

देश भर में भागीरथ मॉडल का विस्तार करेगी केंद्र सरकार

  • केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य के मिशन भगीरथ योजना की तर्ज पर सभी घरों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की सभी संभावनाओं की जांच करने जा रहा है।
     
  • जल शक्ति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बात की पुष्टि की है और साथ ही उन्होंने कहा कि पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना सरकार की न्यूनतम जिम्मेदारी है।
     
  • शेखावत ने मिशन भागीरथ योजना के अंतरगत किए गए सभी कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
     
  • “मिशन भागीरथ के कारण पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो पाया है। सीएम ने मंत्री को बताया कि 23,968 बस्तियों को कवर किया गया है और कुछ दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में केवल 91 रह गए हैं,”सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया।
     
  • सीएम ने केंद्रीय मंत्री से आह्वान किया कि केंद्र सरकार को मिशन भागीरथ योजना के लिए वित्तीय मदद का विस्तार करना चाहिए क्योंकि इसका उद्देश्य सभी को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना भी है।

More videos

See All