महाराष्ट्र में डील फाइनल! सरकार बनाने के लिए शिवसेना को बाहर से समर्थन देगी कांग्रेस

  • महाराष्ट्र में सरकार गठन की डील फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में बनने वाली सरकार को बाहर से समर्थन देगी.
     
  • कांग्रेस स्पीकर का पोस्ट मांग सकती है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार चलाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाना चाहती है.
     
  • महाराष्ट्र की इस सरकार में शिवसेना और एनसीपी सरकार में शामिल होंगे, जबकि कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन देगी.
     
  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की. माना जाता है कि दोनों के बीच सरकार गठन की शर्तों और सरकार के स्वरुप पर चर्चा हुई.
     
  • जयपुर में कांग्रेस के विधायक नितिन राउत ने रिजॉर्ट के बाहर कहा कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को बता दिया है कि वे लोग महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहते हैं.

    यह भी पढ़ें:  सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का फॉर्मूला- 14-14 मंत्री, दो डिप्टी सीएम

More videos

See All