DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने महासचिव पद किया ग्रहण 

  • DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कथित तौर पर चेन्नई में DMK की आम सभा की बैठक में महासचिव पद ग्रहण करने के बाद पार्टी में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
     
  • पार्टी के महासचिव के. अनबझगन 97 साल के हैं और 20 महीने से बीमार चल रहे हैं.
     
  • DMK पार्टी के संविधान के मुताबिक अगर महासचिव लंबे समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पातें हैं तो पार्टी अध्यक्ष महासचिव की ज़िम्मेदारियाँ संभालेंगे.
     
  • यह माना जाता है कि जब तक एक पूर्णकालिक महासचिव नहीं चुना जाता है तब तक वह इन ज़िम्मेदारियों को संभालेंगे.
     
  • DMK के संविधान के अनुसार, महासचिव का पद एक महत्वपूर्ण पद है, सभी पार्टी घोषणाएं महासचिव द्वारा उनकी मंजूरी के साथ की जाती हैं.

More videos

See All