दुष्यंत ने लिखी पीएम को चिट्ठी, प्रदूषण रोकने का बताया तरीका

  • देश में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।
     
  • अपने पत्र में दुष्यंत ने पीएम से मांग की है कि वे इस समस्या से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा लें।
     
  • उप मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वैज्ञानिक तकनीक क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बरसात) की तकनीक को देशहित में इस्तेमाल करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। 
यह भी पढ़ें: खट्टर और दुष्यंत चौटाला के 428 वादों का खर्च 78 हजार करोड़ रुपये
 
  • दुष्यंत ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण की भारी समस्या को झेल रहा है। भविष्य में भी ये समस्या उग्र रूप धारण कर सकती है। इसलिए इस समस्या पर पूरी गंभीरता दिखाने की जरूरत है।”
     
  • डिप्टी सीएम दुष्यंत ने आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई कृत्रिम बरसात के जरिए वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने की योजना को सराहा है।

More videos

See All