dainik jagran

खट्टर और दुष्यंत चौटाला के 428 वादों का खर्च 78 हजार करोड़ रुपये

  • भाजपा और जजपा ने कुल मिलाकर प्रदेश की जनता से 428 वादे किए हैं जिनमें से 72 वादे ऐसे हैं जो दोनों पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल थे।
     
  • इन वादों को पूरा करने में केवल 78 हजार करोड़ रुपयों का खर्चा होगा जो हरियाणा सरकार के करीब डेढ़ लाख करोड़ के सालाना बजट से कम है।
     
  • बता दें कि भाजपा व जजपा की गठबंधन सरकार ने संयुक्त न्यूनतम साझा कार्यक्रम को सिरे चढ़ाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पराली प्रबंधन पर हरियाणा सरकार ने बुलाई बैठक, इन किसानों को होगा फायदा
 
  • यह कमेटी एक पखवाड़े में अपनी कार्य योजना सार्वजनिक करेगी जिसके चेयरमैन अनिल विज बनाए गए हैं। 
     
  • वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जिस तरह गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम की पैरवी की है, उसके मद्देनजर साफ है कि दोनों दलों के बीच फिलहाल कहीं टकराव के हालात नहीं हैं।

More videos

See All