फडणवीस सरकार के बचे हैं कुछ ही घंटे, बीजेपी के चहेते संभाजी भिड़े से भी नहीं खुली गठबंधन में पड़ी गांठ

  • भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी रहे संभाजी भिड़े शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए थे, लेकिन लेकिन उद्धव वहां नहीं मिले 
  • उद्धव ठाकरे से मुलाकात न होने से उन्होंने शिवसेना नेता अनिल परब से मुलाकात की. 
  • शिवसेना नेता अनिल परब ने भिड़े को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मुलाकात उद्धव से कराने की कोशिश जरूर करेंगे.
  • भिड़े को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे काफी मानते हैं और उन्होंने शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान की स्थापना की थी. 
ये भी पढ़ें-  भाजपा के पास बहुमत नहीं तो उसे विपक्ष में बैठना चाहिए !
  • भीमाकोरे गांव हिंसा में अब भिड़े को क्लीन चिट मिल चुकी है. भिड़े सरकार गठन के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे है हैं.

More videos

See All