jagran

श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, लंगर में चखा मक्की की रोटी और सरसों का साग

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरवार को श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए श्री बेर साहिब पहुंचे।
  • यहांं वह नतमस्तक हुए और लंगर मेंं मक्की की रोटी और सरसों के साग का स्वाद चखा।
  • गुरुनानक देव  जी सभी के साझे रहबर थे, जिन्होंने सरबत के भले का कॉन्सेप्ट देकर मानवता की अनूठी मिसाल दी है। 
           यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू ने खत लिखकर दी सरकार को खुली धमकी 
  • बिहार के मुख्यमंत्री सुल्तानपुर लोधी में संत बलबीर सिंह सीचेवाल के पास निर्मल कुटिया में भी गए।
  • वहां उन्होंने सीचेवाल से मुलाकात कर उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। 

More videos

See All