'प्रकाश पर्व में शामिल होने वालों का अगर चालान कटा तो पैसा DSGPC भरेगी'

  • दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के चेयरमैन व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को ट्वीट करके दिल्ली सरकार को घेरा।
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को श्रीगुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जाना है, दिल्ली में ऑड-इवेन लागू है।
  • उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोग ऑड-इवेन से न घबराएं, अगर किसी का ऑड-इवेन के तहत चालान कटता है तो उसका भुगतान डीएसजीपीसी करेगी।
  • सिरसा ने बताया कि उन्होंने सितंबर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई थी कि 11 व 12 नवंबर को गुरु पर्व है, ऐसे में ऑड-इवेन लागू न किया जाए। लेकिन सरकार ने नहीं सुनी।
  •  उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऑड-इवेन की चिंता न करें, चालान का डर निकाल दें व पर्व में शामिल हों।

    Read More : नकली CBI अधिकारी बन कर आप के विधायक नरेश बाल्यान से मांगे एक करोड़

More videos

See All