अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद नहीं हो सकता दंगा, RSS नेता इंद्रेश कुमार ने बताई ये खास वजह

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में चार-पांच सौ साल पुराना फसाद अब निपटने में कुछ ही दिन और घंटे बाकी हैं. 
  • इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो भी फैसला आएगा, उसे किसी मजहब की जीत हार से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम बाद में है पहले खुद को भारतीय मानना चाहिए हैं, हर कोई देश में शांति चाहता है.
  • उन्होंने कहा कि जब अयोध्या केस में हाईकोर्ट ने जमीन को बांटा था, तब भी भावनाएं भड़काने की कोशिश हुईं थीं.
       ये भी पड़े . अयोध्या मामला: कैबिनेट को PM मोदी का निर्देश- SC के फैसले पर न जश्न मनाएं, न गम
  • आज जनता भय, भ्रम या किसी कि बहकावे में आकर भड़की नहीं है इस वजह से यह मामला सौहार्दपूर्ण तरीके से कानूनी प्रक्रिया में चला गया है.

More videos

See All