हिमाचल सरकार ने लगाई पराली जलाने पर रोक

  • दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद हिमाचल सरकार ने हवा को दूषित होने से बचाने के लिए कृषि व बागवानी के अवशेष जलाने पर रोक लगा दी है.
     
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ कृषि व बागवानी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके बाद प्रदेश में कृषि व बागवानी अवशेष और कूड़ा-कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
     
  • कृषि व बागवानी के अवशेषों जैसे धान की पराली, मक्की की फसल के बचे अवशेष या सब्जियों व पेड़ों की कांट-छांट के बाद बची टहनियों को खुले में जलाने पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को पत्र लिख अपनों के खिलाफ खड़े हुए विधायक किशोरी लाल
  • हिमाचल में 9.60 लाख परिवार कृषि व बागवानी व्यवसाय से जुड़े हैं और सर्दियां आते ही खेतों को खाली करने के साथ उनमें बचे फसलों के अवशेषों को भी जलाया जाता है.
     
  • निर्देशों का पालन करने के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया है जिसमें स्थानीय कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

More videos

See All