रेरा नेशनल कॉन्क्लेव: योगी बोले हमारी कोशिश लोगों का जीवन स्तर सुधारना

  • लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रेरा के नेशनल कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रेरा (रियल एस्टेट रेम्युलेटरी अथॉरिटी) ने घर खरीदने वालों के मन में विश्वास पैदा करने का काम किया है.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह मान्यता थी कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री को नहीं जाना चाहिए क्योंकि नोएडा में काली कमाई के राज छिपे थे और इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाते थे.
     
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेरा की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि रेरा ने एक वर्ष में सामने आए 20 हजार से ज्यादा मामलों में से 12 हजार मामले खत्म कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- इन्हे नोबल क्यों नहीं दिया जाता
  • इसी के साथ सीएम का मानना है कि योगी सरकार ने तीन साल में यूपी की छवि बदलकर, प्रदेश में निवेशकों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं. 
     
  • योगी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि लोगों का जीवन स्तर सुधरे. पिछले पांच वर्षों में देश में 10 करोड़ शौचालय, 93 लाख शहरी आवास, एक करोड़ 10 लाख बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं.”

More videos

See All