दिल्ली में ऑड-ईवन, लेकिन धुंध में जकड़े NCR के इन 5 शहरों का क्या?

  • दिवाली के बाद से ही उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में, खासकर दिल्ली में जहरीली हवा से आमजन की हालत खराब है.
     
  • दिल्ली देश की राजधानी है यही कारण है कि हर किसी की नज़र इसी शहर पर है, लेकिन सच ये भी है कि दिल्ली से सटे कई शहरों में भी बुरा हाल है जिसने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.
     
  • दिल्ली में AAP सरकार ने ऑड ईवन लागू करके, प्रदूषण के खिलाफ एक पहल की है.
     
  • सिर्फ दिल्ली ही नहीं आस पास के शहरों में भी प्रदुषण का सीधा असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते राज्य सरकारों ने प्रदेश के स्तर पर कई नियमों को लागू करने को कहा है.
     
  • 4 नवंबर, सुबह 11 बजे तक भी AQI डाटा दिल्ली में 487, नोएडा में 613, ग्रेटर नोएडा में 571, गुरुग्राम में 510 और फरीदाबाद में 432 था.  

More videos

See All