ऑड-ईवन के विरोध में ऑड गाड़ी में निकले विजय गोयल, कटा चालान

  • राजधानी दिल्ली  में सोमवार से ऑड-इवन स्कीम शुरू हो गई है।
 
  • ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे तो सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के बजाय कार पूल कर ऑफिस पहुंचे। 
 
  • वहीं, ऑड-इवन के विरोध में बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले। इस वजह से उनका चालान काटा गया। उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो गया। 
 
  • दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑड-इवन स्कीम 4 से 15 नवंबर तक के लिए लागू किया है। 
 
  • इसके तहत अगर गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर इवन यानी सम संख्या है जैसे कि 2,4,6,8 और 0 है तो लोग अपने निजी वाहन 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को सड़क पर चला सकेंगे। इसी तरह अगर गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड यानी विषम संख्या है तो जनता  5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को गाड़ी निकाल पाएगी । 
 
यह भी पढ़े : ऑड-ईवन के लागू होते ही फिर शुरू हुई सियासत, 'आप' नेता संजय सिंह ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

More videos

See All