महाराष्ट्र में जारी है सियासी घमासान, बहुमत के दावे के बाद सोमवार को राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता संजय राउत

  • रविवार को 170 विधायकों का समर्थन होने और शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने का दावा करने वाले संजय राउत ने अब राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। 
 
  •  संजय राउत ने बताया है कि उन्होंने राज्यपाल से मीटिंग के बारे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी बताया है। 
 
  • मुलाकात पर संजय राउत ने कहा कि हम राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपनी पार्टी का रुख बताएंगे. हालांकि, राउत ने यह भी कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट है। 
 
  • इससे पहले राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा जिसपर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी हामी भरी थी।
 
  • वहीं महाराष्ट्र में सरकार गठन की लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई  है।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे, तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रस्तावित है। 
 
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में किसका राज, सोनिया और पवार की मुलाकात आज, भाजपा की चिंता बढ़ी

More videos

See All