ऑड-ईवन के लागू होते ही फिर शुरू हुई सियासत, 'आप' नेता संजय सिंह ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

  • दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू हो गया है और इसके साथ ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। 
 
  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन का सांकेतिक विरोध का ऐलान किया है। 
 
  • इस पर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया कि,'पीएम नरेंद्र मोदी जी आपने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो अरविंद केजरीवाल जी और हमारी पार्टी के लोगों ने झुग्गी बस्तियों में सफाई करके आपके अभियान का साथ दिया क्या प्रदूषण रोकने के लिए ऑड-ईवन अभियान चलाना गलत है?
 
  • विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ऑड-ईवन से कोई फायदा नहीं है। ऑड-ईवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा। 
 
  • वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला बहुत ही गंभीर परिस्थितियों में अपनाया जाता है और फिलहाल हालात बेहद गंभीर हैं, इसलिए ऑड-ईवन लागू किया गया है। 
 
यह भी पढ़े : सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों में बांटे मास्क, प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

More videos

See All