कोई आखिर क्यों लंबे समय तक जेल में रहे, जब कोर्ट मामले का निपटारा करने में ही देरी करे: CJI

  • जमानत के मामलों के लंबित होने पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने नाराजगी जताई है.
     
  • सोमवार को CJI ने लंबित मुकदमों को लेकर काफी खेद जताया है.
     
  • उनका कहना है कि जमानत याचिका लंबे समय तक लंबित रखना मुख्य समस्या है, कोई आखिर क्यों लंबे समय तक जेल में रहे, जब कोर्ट मामले का निपटारा करने में ही देरी करे.
     
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत दिशा निर्देश बनाने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और वरिष्ठ वकील आरएस सोढ़ी को असिस्ट करने को कहा है.
     
  • CJI ने उदाहरण के तौर पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का ज़िक्र किया है, जो कि 25 साल पुराने केसेस पर भी सुनवाई कर रहा है.


    यह भी पढ़े:  महाराष्‍ट्र का सियासी दंगल, आज शाह से मिलेंगे फडणवीस, बन सकता है नई सरकार का फॉर्मूला

More videos

See All