कांग्रेस पर सीएम का पलटवार, विपक्ष को दी बाकी राज्यों का अध्ययन करने की सलाह

 
  • धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोपों का तानाबाना बढ़ता ही जा रहा है. इस बार सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
     
  • सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार के लोगों ने अपने कार्यकाल में सैर-सपाटा ही किया है.
     
  • इसी के साथ मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं की और इशारा करते हुए कहा, “हिमाचल में हो रही मीट के आयोजन को लेकर कोई भी आरोप लगाने से विपक्षी नेताओं को पहले कांग्रेस शासित राज्यों के इन्वेस्टर मीट पर ध्यान देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले, आतंकवाद को पनाह देता है पाकिस्तान, इन्‍वेस्‍टर मीट पर कही यह बात
 
  • दरअसल, मुख्यमंत्री का कहना था कि मध्य प्रदेश में गत 18 अक्तूबर को इन्वेस्टर मीट हुई है और वहां कितने के निवेश का लक्ष्य रखा गया था और कितने का निवेश हो पाया है, यह भी देखा जाए.
     
  • साथ ही जयराम ने जानकारी दी की पंजाब सरकार भी इन्वेस्टर का आयोजन करने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर मीट के आयोजन से पहले विभिन्न राज्यों का गंभीरता से अध्ययन किया है.
 

More videos

See All