कई वरिष्ठ नेताओं के मना करने के बावजूद सोनिया ने दी युवा कांग्रेस में चुनाव को हरी झंडी

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की अनिच्छा के बावजूद पार्टी की युवा इकाई में संगठनात्मक चुनाव की व्यवस्था जारी रखने को हरी झंडी दे दी है. 
  • सूत्रों के मुताबिक सोनिया से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक चुनाव की शुरुआत पंजाब प्रांत से हो रही है जहां इसी महीने चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
  • इधर राहुल गांधी की टीम के कोर मेंबर और गांधी परिवार के बेहद करीबी पंकज शंकर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है. 
  • उन्होंने कहा कि 15 साल राजनीति में रहने के बाद भी राहुल गांधी का इंटर्नशिप पीरियड खत्म नहीं हुआ है. सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह पुत्र मोह से अब तक उबर नहीं पाई हैं. 
Read More : भारत साझेदारी बढ़ाने को तैयार, आसियान एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मर्मः PM मोदी
  • हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं खासकर कुछ पीसीसी अध्यक्षों की आपत्ति के बाद युवा कांग्रेस और दूसरे ऐसे संगठनों में आंतरिक चुनाव की व्यवस्था पर फिलहाल रोक लगाया जा सकता है. 
     

More videos

See All