महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की तकरार पर बोले ओवैसी- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?

  • महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा में चल रही तकरार पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है.
  • उन्होंने पूछा है कि ये 50-50 क्या है? क्या ये एक नया बिस्किट है? साथ ही ओवैसी ने कहा कि ये इन लोगों को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है.
  • ओवैसी के कहा कि 'ये 50-50 क्या है, कोई नया बिस्किट है क्या? कितना 50-50 करोगे? कुछ महाराष्ट्र की जनता के लिए भी बचाकर रखिए. 
  • वे (भाजपा और शिवसेना) सतारा में हुई बारिश से हुए नुकसान पर कोई चिंता नहीं है. वे सभी 50-50 की बात कर रहे हैं. यह किस तरह का 'सबका साथ सबका विकास' है?'
Read More : महाराष्ट्र सियासत में हो सकता है बड़ा उलटफेर, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर बना सकती हैं सरकार
  • राउत ने कहा, ‘सरकार का गठन (चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच) पहले बनी सहमति के आधार पर होना चाहिए. यह इस आधार पर नहीं होना चाहिए कि सबसे बड़ा एकल दल कौन सा है.'

More videos

See All