जम्मू कश्मीर और लद्दाक को केंद्र शासित प्रदेश बताने वाला देश का नया मैप जारी, POK भी शामिल

  • भारत सरकार ने शनिवार को देश का नया मैप जारी किया है. इस मैप में 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है. 
  • इस मैप में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के हिस्सों को भी कश्मीर क्षेत्र में दर्शाया गया है. नए जारी किए नक्शे में जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन को दर्शाया गया है. 
  • इसमें आश्चर्यजनक रूप से POK के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को शामिल किया गया है.
  • लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं. जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले शामिल किए गए हैं. 
  • इस आदेश को जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन (कठिनाइयों को दूर करना) दूसरा आदेश-2019 कहा गया है. 
Read More : CM केजरीवाल ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी

More videos

See All