अयोध्या: भगवान राम के नाम पर पर्यटन का विस्तार, 440 करोड़ की जमीन खरीदेगी सरकार

  • राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले फैसला सुना सकता है.
     
  • अयोध्या के पूरे विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 447.46 करोड रुपये का बजट मंजूर किया है.
     
  •  इस रकम का इस्तेमाल मीरापुर इलाके में 61.38 हेक्टेयर जमीन खरीदने में किया जाएगा.
     
  • वाराणसी में सारनाथ स्तूप पर टूरिज्म पुलिस थाना बनाए जाने का फैसला लिया गया. इसको गृह विभाग ही संचालित करेगा.
     
  • राम मूर्ती के प्रस्तावित मॉडल के तहत अयोध्या में राम मूर्ति के साथ विश्राम घर, रामलीला मैदान, राम कुटिया भी बनाया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार का फैसला- वाराणसी का कैंट क्षेत्र दो हिस्सों में होगा विभाजित

More videos

See All