केंद्र और राज्य सरकार की तकरार में किसानों को नहीं मिल रहा PM किसान योजना का लाभ

  • पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हैं. ममता बनर्जी की आपत्ति के कारण प्रदेश में यह योजना अब तक लागू नहीं हो पाई है.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम-किसान योजना का विरोध किया था, मगर बाद में उन्होंने मोदी की इस योजना को स्वीकार कर लिया.
  • ममता बनर्जी इस योजना की मुखर आलोचक बनी हुई हैं, इसलिए वह अपने राज्य में इसे लागू होने देने के पक्ष में नहीं हैं.
  • इस तरह केंद्र और राज्य सरकार की इस तकरार में पश्चिम बंगाल के गरीब किसान पिस रहे हैं, जो पीमए-किसान योजना के लाभ से वंचित हैं.
यह भी पढ़े :  महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण की तैयारी में जुटी मुंबई पुलिस, मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार
  • प्रदेश के 45,000 किसानों ने इस योजना के लिए अपना पंजीयन करवा लिया है. मगर, पंजीकृत किसानों को लाभ तभी मिल पाएगा, जब प्रदेश सरकार द्वारा इनके पात्र लाभार्थी होने का सत्यापन किया जाएगा.

More videos

See All