बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, बार-बार क्यों जाते हैं विदेश?

  • बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को सवाल उठाए.
     
  • उनका आरोप है कि राहुल गांधी एक जनप्रतिनिधि हैं. उन्हें अपनी यात्राओं के बारे में संसद को बताना चाहिए.
     
  • नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी के योग करने वाली बात पर भी सवाल दागते हुए कहा कि पूरी दुनिया मेडिटेशन करने भारत आती है. लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर मेडिटेशन करते हैं.
     
  • उन्होंने कहा कि अमेठी से ज्यादा वो विदेश के दौरे कर रहे हैं. विदेश दौरा खर्चीला होता है, ऐसे में उनकी विदेश यात्रा का खर्च कहां से आ रहा है.
     
  •  नरसिम्हा राव ने कहा कि बीते 5 बरस में उन्होंने 16 बार विदेश यात्राएं की हैं. इसमें से 9 विदेश यात्राओं को गुप्त रखा गया है.

    यह भी पढ़े: सरदार पटेल की ये प्रतिमा, सिर्फ भारतवासियों को ही नहीं, पूरे विश्व को आकर्षित कर रही है

More videos

See All