यूपी में एनआरसी लागू करने का फैसला सर्वे के बाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में ‘राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर’ (एनआरसी) लागू करने का फैसला सर्वे के बाद किया जाएगा.
     
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
     
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साहसिक कदम उठाते हुए जहां अनुच्छेद 370 को समाप्त किया, वहीं एनआरसी लागू करने का फैसला किया है. इसे सभी प्रदेशों में लागू किया जाना है.
     
  • योगी ने कहा कि सर्वे के परिणाम आने के बाद प्रदेश में इस पर फैसला किया जाएगा.
     
  • उन्होंने कहा कि असम में तो इसे लागू कर दिया गया है, लेकिन अन्य राज्यों में इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- देश की अखंडता के दुश्मनों को दिया गया माकूल जवाब

More videos

See All