जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में नई सुबह, बने अलग UT

  • बीते 72 सालों से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एक ही राज्य का हिस्सा रहे अब अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख रात को 12 बजे के बाद से यूनियन टेरिटरी बन गए.
  • देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके को सरकार ने इस बदलाव के लिए चुना था. जम्मू-कश्मीर का अब कोई अलग झंडा और संविधान नहीं होगा.
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 106 केंद्रीय कानून सीधे तौर पर लागू हो जाएंगे. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुलिस महकमे में सीआरपीसी के तहत मामले दर्ज होंगे.
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए कर्मचारियों की कमी बनी है, जिससे जम्मू-कश्मीर से कर्मचारियों को भेजा जाएगा. इसके अलावा पर्यटन, विद्युत ऊर्जा, बागवानी क्षेत्रों में सुधार से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़े: एंजेला मर्केल गुरुवार को आएंगी दिल्ली, भारत और जर्मनी के बीच होंगे 20 समझौते
  • वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी, वाल्मीकि समाज, गोरखा, दूसरे राज्यों में ब्याही गई जम्मू-कश्मीर की बेटियों को शादी के बाद भी तमाम अधिकार मिलेंगे.

More videos

See All