चिदंबरम को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

  • वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम  को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
     
  • ईडी की ओर से एक दिन की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
     
  • इस बढ़ी हिरासत के दौरान चिदंबरम को तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा.
     
  • हालांकि उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की छूट दे दी है. साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को अलग सेल में रखे जाने की मांग को भी मान लिया है.
     
  • इस फैसले के तुरंत बाद पी. चिदंबरम ने एक ट्वीट भी किया. चिदंबरम ने इस ट्वीट में लिखा "कौन जानता है? यूरोपीय यूनियन के सांसदों को संसद के अगले सत्र में भाग लेने और सरकार के समर्थन में बोलने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है."

More videos

See All