क्यों तेजस्वी यादव दुष्यंत चौटाला की तरह राजनीतिक समझौता नहीं कर सकते

  • दुष्यंत चौटाला (31 वर्ष) और तेजस्वी यादव (29 वर्ष) देश के प्रभावशाली राजनीतिक घरानों से आते हैं.
     
  • दोनों के जीवन में काफी कुछ एक जैसा घटित हुआ है, लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी दुष्यंत जैसे नहीं बन सकते.
     
  • दोनों के पिता जेल में बंद हैं लेकिन दुष्यंत ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया और उनके पिता अजय चौटाला फरलो पर दो हफ्ते के लिए जेल से बाहर आ गए, जबकि तेजस्वी ने अबतक ऐसा कुछ भी नहीं किया.

    यह भी पढ़े: बजट से पहले सरकार कर सकती है टैक्स में कटौती
     
  • चौटाला की पार्टी को कभी भी बीजेपी से परहेज नहीं रहा है, जबकि तेजस्वी की पार्टी राजद हमेशा से भाजपा की मुखर रूप से विरोध करती आई है. 
     
  • बिहार में मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी 16.9 प्रतिशत है जबकि हरियाणा में ये लगभग 7 प्रतिशत है और राजनीति में उनकी दखल उसी अनुपात में कम है. बीजेपी ने मुस्लिम-विरोध को अपनी राजनीति की बुनियाद बनाया है उससे  मुकाबला करने के लिए मुस्लिमों का वोट बहुत मायने रखता है. 

More videos

See All