तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच फड़णवीस शुक्रवार तक ले सकते हैं शपथ

  • महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा में चल रही खींचतान के बीच देवेंद्र फड़णवीस शुक्रवार तक मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
     
  •  द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक  तमाम उग्र बयानों के बावजूद शिवसेना सरकार में शामिल होगी.
     
  • पार्टी 50:50 के फॉर्मूले पर अड़ी है जिसके तहत मुख्यमंत्री का पद ढाई साल के लिए उसके पास रहना है और ढाई साल के लिए भाजपा के पास.

    यह भी पढ़े: बजट से पहले सरकार कर सकती है टैक्स में कटौती
     
  • लेकिन भाजपा इससे इनकार कर रही है और उसे उम्मीद है कि आखिर में शिवसेना संख्या बल के आगे झुक जाएगी.
     
  • बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 विधायक मिले हैं, कुल 161 का आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है.

More videos

See All