EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर प्रियंका-मायावती ने उठाए सवाल, ओवैसी बोले- नाजी लवर

  • ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि यूरोपियन पार्लियामेंट के सांसद जो इस्लामोफोबिया के शिकार हैं उन्होंने सही चुनाव किया है, ऐसे लोग मुस्लिम बहुल घाटी जा रहे हैं. 
     
  • ओवैसी ने दल में शामिल सांसदों को नाजी लवर बताते हुए ट्वीट किया है कि गैरों पर करम अपनों पर सितम, ए जाने वफा ये जुल्म न कर, रहने दे अभी थोड़ा सा धरम.
     
  •  प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह.
     
  • बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूरोपीय सांसदों को कश्मीर भेजने से पहले देश के सांसदों को वहां भेजना चाहिए था.
     
  • बता दें कि यूरोपियन यूनियन के 27 सांसद मंगलवार को कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं.

    यह भी पढ़े: यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर शशि थरूर ने उठाया सवाल

More videos

See All