यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर शशि थरूर ने उठाया सवाल

  • यूरोपीय संघ के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाया है.
     
  • उन्होंने कहा कि जब देश के राजनेताओं को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर नहीं जाने दिया जा रहा तो यूरोपीय संघ के सदस्यों को वहां ले जाने के पीछे कौन-सा तर्क है.
     
  • शशि थरूर ने ट्वीट किया, ''लोकसभा में अनुच्छेद 370 पर बहस के दौरान मैंने सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया."


    यह भी पढ़े: NCP के साथ सरकार बनाएगी शिवसेना? संजय राउत बोले- हरियाणा में हो सकता है तो...
     
  • यूरोपीय संघ के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू और कश्मीर का दौरा करेगा.
     
  • पाँच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद किसी विदेशी राजनयिकों का राज्य में यह पहला दौरा होगा.

More videos

See All