सैनिकों संग दिवाली मनाने राजौरी पहुंचे पीएम मोदी, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद पहली बार J&K आए

  • हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे राजौरी पहुंचे. यहां LoC के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सैनिकों के साथ दिपावली का त्‍यौहार मनाएंगे.
     
  •  जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां आए हैं.
     
  • साल 2018 में पीएम मोदी ने भारत चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. 
     
  • मोदी ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में सैनिकों से कहा था, ‘‘आप हमारी जमीन के केवल एक कोने की रक्षा नहीं कर रहे हैं. देश की सरहदों की सुरक्षा करके, आप 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और जिंदगियों की सुरक्षा कर रहे हैं.’’ 

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से लाई थी 370 और 35ए, भाजपा ने लोकतांत्रिक तरीके से हटाया: राम माधव

More videos

See All