राष्ट्रपति कोविन्द, उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी और कांग्रेस ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

  • राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि 'दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.'
     
  • उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि  'रोशनी का यह त्योहार अच्छाई की शाश्वत शक्ति और सभी बुराईयों पर विजय पाने की इसकी क्षमता का उत्सव है. यह हमें बताता है कि अंत में सत्य और पुण्य की ही विजय होती है.'
     
  • पीएम ने ट्वीट किया कि - 'देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.'
     
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर कर देता है. अच्छाई और सच्चाई की एक आवाज झूठ और अन्याय की आँधी को रोक देती है. दियों, उजाले, चूरा, खील, मिठाई, उल्लास और संपन्नता के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.'
     
  • कांग्रेस ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया कि 'सभी देशवासियों को महापर्व दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके जीवन से तमाम अंधकार दूर हों और खुशहाली रूपी प्रकाश से आपका जीवन जगमग रहे.'

    यह भी पढ़े: 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग डाक मत-पत्र से कर सकेंगे मतदान

More videos

See All