पंजाब विधानसभा उपचुनाव में हार से भाजपा के लिए मिशन 2022 की चुनौती बढ़ी

  • पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में अगर किसी पार्टी ने खोया, तो वह है भारतीय जनता पार्टी.
  • फगवाड़ा और मुकेरियां में मिली हार से भाजपा ने न सिर्फ अपनी सीट गंवा दी, बल्कि इससे उसके मिशन-2022 की तैयारियों को भी झटका लगा है.
  • लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा लगातार शिरोमणि अकाली दल पर इस बात का दबाव बढ़ा रही थी कि  गठबंधन में उसे ज्यादा सीटें दी जाएं.
  • वहीं, जिस प्रकार से हरियाणा में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन टूटा और भाजपा सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई, इससे भी शिअद को खासी राहत मिली है.
Also Read Caste factor worked for Cong in SAD bastion
  • पार्टी केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश की सीट भी हार गई, जहां से भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई थी.

More videos

See All