बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, सीढ़ी और मैदान में बैठ परीक्षा देने को मजबूर छात्र

  • बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक तस्वीर बेतिया से सामने आई है.
  • यहां स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा देने आए परीक्षार्थीयों को बैठने के लिए जगह नहीं मिला, जिसके बाद परीक्षार्थी सीढ़ी पर मैदान में और बरामदे में बैठकर परीक्षा देने को मजबूर दिखे.
  • यह नजारा बिहार के विकास और सूबे की शिक्षा व्यवस्था का है. बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज का जंहा जमीन पर सीढ़ी पर व खुले मैदान में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
  • यह परीक्षा पहली व दुसरी कक्षा की नहीं बल्कि स्नातक पार्ट-3 की है. जिले के रामलखन सिंह महाविधालय में स्नातक पार्ट-3 के जीएस विषय की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.
यह भी पढ़ेपार्टी की हार पर JDU विधायक खुश, हाथी पर चढ़कर मनाया जश्न, जानें पूरा मामला
  • लेकिन कालेज में क्षमता से अधिक परीक्षार्थीयों का सेन्टर दे दिया गया जिसके बाद यह तस्वीर देखने को मिली.
     

More videos

See All