पीएम किसान - केन्द्र ने जारी की 14.86 करोड़ की राशि

  • केन्द्र सरकार द्वारा शुक्रवार को द्वितीय किश्त के लिए 71 हजार 909 किसानों के लिए 14.38 करोड रूपये जारी किये गये है.
     
  • 24 अक्टूबर तक राज्य के 64 लाख 60 हजार 661 किसानों द्वारा आवेदन किया गया.
     
  • 56 लाख 02 हजार 193 आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड़ हो चुकें है. जबकि शेष आवेदन एलजी कोड व स्वघोषणा के आधार पर अस्वीकृत होने से अपलोड़ नही किये जा सकें.
     
  • तीनो किश्तों के रूप में 2075.75 करोड़ रूपये किसानों के खातों में जमा हो चुके है.
     
  • द्वितीय किश्त के बाद भारत सरकार स्वयं के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रहा है और बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किश्त जारी नहीं हो रही है.

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकाय चुनाव का ऐलान, पायलट की नाराजगी कम करने की कोशिश

More videos

See All