पर्यावरण के सवालों को ताक पर रख कर, आज अयोध्या में मनाया जाएगा सरकारी दीपोत्सव

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में अपने तीसरे दीपोत्सव को ‘भव्य’ बनाने में जुटी है.
     
  • सरकार ने दीपोत्सव को राज्यस्तरीय सरकारी मेले का दर्जा देने के बाद उसके लिए एक करोड़ तैंतीस लाख की धनराशि का प्रावधान तो किया लेकिन उसने इस दीपोत्सव के कारण अयोध्या में हो रहे वायु व ध्वनि प्रदूषणों का मापन कराए जाने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया.
     
  • 2018 के सरकारी दीपोत्सव के दौरान हुई भारी आतिशबाजी ने अयोध्या के पर्यावरण का बहुत बुरा हाल किया था. 

    यह भी पढ़े :  'गोपाल कांडा का चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता'
     
  • दीपोत्सव के खुल्लमखुल्ला सरकारीकरण से आशंका होती है कि इसे अयोध्यावासियों की धार्मिक मान्यताओं की पहचान और उनमें भेदभाव का माध्यम बनाया जा रहा है.
     
  •  क्या योगी सरकार का दीपोत्सव राम और रामकथा की इस परम्परा को तनिक भी समृद्ध कर रहा है?

More videos

See All