उपचुनाव में नहीं खुला खाता, 6 सीटों पर जब्त हुई जमानत, मायावती के सामने ‘कोर वोट’ बचाने की चुनौती

  • समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर अकेले उपचुनाव में उतरी बहुजन समाज पार्टी को बुरी पराजय मिली है.
  • वह इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी. इसके अलावा 6 सीटों पर उसकी जमानत भी जब्त हो गई.
  • ऐसे में आने वाले समय में बसपा को अपनी रणनीति बदलकर अपने कोर वोटरों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है.
  • उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा में बसपा का खाता नहीं खुला है. जहां पर मायावती स्वयं प्रचार करने भी गई थीं.
यह भी पड़े  योगी सरकार अब 'पर्यटकों' को कराएगी चीनी मिलों की सैर, ये रहा प्लान
  • बसपा मुखिया 2022 में सत्ता वापसी के सपने को उपचुनाव के नतीजों ने चकनाचूर कर दिया. इगलाश व जलालपुर सीट छोड़कर सबमें बसपा का प्रदर्शन खराब ही रहा है.

More videos

See All