महाराष्ट्र : चुनाव में दलबदलुओं से बीजेपी को फायदा वही शिवसेना रही घाटे में

  • सत्ता के लिए अपनी मूल पार्टी छोड़ विधानसभा चुनावों से पहले दल बदलने वाले आधे दलबदलुओं को जनता ने सबक सिखाया है। 
 
  • चुनाव से ऐन पहले विधायक पद से इस्तीफा दे दल बलकर उम्मीदवारी पाने वाले 22 में से 11 उम्मीदवारों को हार मिली है। 
 
  • इस मामले में सबसे अधिक दलबदलुओं को पार्टी में शामिल करने वाली भाजपा फायदे में रही, जबकि शिवसेना को नुकसान उठाना पड़ा। 
 
  • विधायकी छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर उम्मीदवारी पाने वाले 10 में से 8 प्रत्याशियों को जीत मिली है। 
 
  • जबकि मूल पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल होकर उम्मीदवारी पाने वाले 8 में से केवल 2 दलबदलु उम्मीदवार चुनाव जीत पाए हैं। 
 
यह भी पढ़े : बीजेपी के हमलों के बावजूद चला शरद पवार का जादू

More videos

See All