सियासत के दो नए राजकुमार, एक परिवार से बागी बना तो दूसरे ने बदल दी परिवार की परंपरा

  • महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव ने दो नए नेताओं को जन्म दिया है.
     
  • एक विरासत की सियासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पारी का आगाज कर चुके हैं, तो दूसरे ने परिवार से बगावत कर अपना अलग राजनीतिक रास्ता तैयार कर लिया है.
     
  • ये दो नेता हैं शिवसेना के आदित्य ठाकरे और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला. 

    यह भी पढ़े : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, थोड़ी देर में निर्दलीय विधायकों से मुलाकात
     
  • चौटाला परिवार में हुए मनमुटाव के कारण दुष्यंत अलग पार्टी बनाकर मैदान में पहली बार उतरें और जनता ने भी उन्हें 10 सीटों पर अपार समर्थन दिया.
     
  • शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने परिवार की परंपरा को बदलते हुए चुनाव लड़ा और वर्ली से जीतकर मुख्यमंत्री के रेस में आ गए हैं.  

More videos

See All