केंद्र सरकार के प्रक्रिया पूरे करते ही दिल्ली सरकार कैंप लगाकर रजिस्ट्रियां शुरू कर देगी - अरविंद केजरीवाल

  • केंद्र सरकार की ओर से अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद दिया।
 
  • सीएम ने साथ ही कहा कि केंद्र सरकार के प्रक्रिया पूरे करते ही दिल्ली सरकार कैंप लगाकर रजिस्ट्रियां शुरू कर देगी।
 
  • केजरीवाल ने साथ ही मांग की कि अनधिकृत कॉलोनियों में वन विभाग या एएसआई की जमीन है तो उस हिस्से को छोड़कर अन्य जमीन पर बसे मकानों की रजिस्ट्री करने की अनुमति दी जाए।
 
  •  सीएम ने कहा, हमारा अब भी मानना है कि जीएसडीएल के आधार पर बने नक्शे के आधार पर रजिस्ट्री शुरू की जाए। 
 
  • मसौदा आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के किन-किन प्रस्तावों को माना है। 
 
 यह भी पढ़े : केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में लागू होगी केंद्र की यह महत्वाकांक्षी योजना

More videos

See All