बीजेपी के हमलों के बावजूद चला शरद पवार का जादू

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जनता ने बहुमत भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को दिया है , लेकिन यह चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उसके प्रमुख शरद पवार के लिए सबसे खास रहा है। 
 
  • एनसीपी की सीटों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है, जिसने उसे सियासी तौर पर तो मजबूत किया ही, साथ ही गठबंधन में कांग्रेस के 'बड़े भाई' के रूप में भी स्थापित कर दिया है। 
 
  •  एनसीपी के ग्राफ में यह वृद्धि ऐसे वक्त में हुई है जब कई मोर्चों पर उसे कमजोर करने की कोशिश हुई। 
 
  • बीजेपी ने सीधे तौर पर जहां शरद पवार को टारगेट पर लिया, वहां उसके दो दर्ज से ज्यादा नेताओं व विधायकों को अपने पाले में लाकर कमर तोड़ने का काम किया। 
 
  • लेकिन पवार ने गुरुवार को नतीजे आने के बाद कहा कि यह नतीजे दिखाते हैं जनता ने सत्ता के गुरूर को पसंद नहीं किया है । 
 
         यह भी पढ़ेरामदास अठावले का बड़ा बयान - आदित्य को उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव गलत नहीं

More videos

See All