हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के समर्थन के बिना सरकार बनाएगी भाजपा, ये निर्दलीय विधायक देंगे समर्थन

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों से जीतने के बाद भी भाजपा आसानी से सरकार नहीं बना पाई, जनता ने उन्हें त्रिशंकु विधानसभा का जनादेश दिया.
     
  • परिणाम आने के बाद सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ नज़र आ रही थी. 
     
  • लेकिन बीजेपी अब जेजेपी के समर्थन के बैगर 6 निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बना लेगी.
     
  • भाजपा को 6 में से 5 विधायकों से समर्थन मिल चूका है, अब सिर्फ एक विधायक की और ज़रूरत है.
     
  • इन विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने पर मुहर लगा दी है- रणधीर गोलन- पुंडरी, बलराज  कुंडू- महम, रणजीत सिंह- रानियां, राकेश दौलताबाद- बादशाहपुर और गोपाल कांडा - सिरसा. 

    यह भी पढ़े : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, थोड़ी देर में निर्दलीय विधायकों से मुलाकात

More videos

See All