निर्दलियों ने तोड़ी बीजेपी नेताओं की दायित्व मिलने की उम्मीदें... पार्टी संगठन के बदले सुर

  • उत्तराखंड में भाजपा के लिए पंचायतों के चुनाव बहुत ज्यादा उत्साहित करने वाले नहीं हैं और इसीलिए पार्टी संगठन की भाषा भी बदल गई है.
  • पंचायत चुनावों से पहले बीजेपी संगठन ने संकेत दिए थे कि चुनाव परिणाम आने के बाद दायित्व बांटे जा सकते हैं.
  • लेकिन अब संगठन महामंत्री खजान दास कह रहे हैं कि दायित्व बांटना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वही इस बारे में बता सकते हैं.
  • प्रदेश में ज़िला पंचायत सदस्य के चुनावों में भाजपा का गणित तो निर्दलियों ने खराब किया है लेकिन इसका खामियाजा पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:  हर्षिल के एप्पल फ़ेस्टिवल में सीएम का ऐलान- नेलांग वैली से 30km दूर तक पर्यटन के लिए खोला जाएगा
  • ज़िला पंचायत में भाजपा को 122, निर्दलियों को 144 और  कांग्रेस को 88 सीटें मिली हैं.

More videos

See All