jagran

बीजेपुर उपचुनाव में बीजू जनता दल की रीता साहू की जीत

  • ओडिशा में बरगड़ जिले के अंतर्गत आने वाली बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार रीता साहू ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है।
  • जानकारी के मुताबिक, रीता साहू को जहां कुल 1,35,957 वोट मिले हैं, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार सनत गडतिया को 37,967 व कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप पंडा को मात्र 5876 वोट मिले हैं। रीता साहू ने रिकार्ड 97,990 मतों से जीत दर्ज की है।
            सीएम नवीन ने अपने मंत्रियों को दिया ये खास निर्देश कहा, शिकायतों का होगा समाधान
  • इससे पहले इस सीट पर 2019 आम चुनाव खुद बीजद सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चुनाव लड़े थे l
  • उस समय नवीन पटनायक को एक लाख 10 हजार 308 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार सनत गड़तिया को 53 हजार 482 वोट मिले था और उस समय नवीन पटनायक ने 57122 वोट से जीत दर्ज की थी।
  • रीता साहू ने इस उप चुनाव में नवीन पटनायक के रिकार्ड को तोड़ते हुए यह जीत दर्ज की है। बीजेपुर उपचुनाव में कुल 2 लाख 32 हजार 264 मतदाताओं में से 79.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

More videos

See All