प्रदेश सरकार के मंत्री अब खुद करेंगे अपने आयकर का भुगतान

  • कर्ज में डूबे उत्तराखंड में राजस्व बढ़ाना चुनौती है. सरकार लगातार अलग-अलग तरीके से राजस्व वृद्धि के लिए जुटी है.
  • बुधवार को अल्मोड़ा में आयोजित सीएम त्रिवेंद्र की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मंत्री आयकर भुगतान खुद करेंगे.
  • इसे सरकार वहन नहीं करेगी. 38 साल से चले आ रहे इस मुददे को भी जागरण ने कई बार प्रमुखता से उठाया था.
  • कैबिनेट के 15 अहम प्रस्तावों में मंत्री वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध संशोधन अधिनियम अध्यादेश भी शामिल था.
यह भी पढ़ें:  अगला टारगेट 2022, अब कांग्रेस सड़क पर उतरकर सरकार से करेगी दो-दो हाथ: प्रीतम सिंह
  • इस अध्यादेश के तहत मंत्रियों का आयकर सरकार वहन करती है. राज्य बनने के 19 साल में इस विषय पर किसी का ध्यान नहीं गया.

More videos

See All