नाथनगर में कम मतदान प्रत्याशियों को कर रहा परेशान, जीत-हार के गणित में उलझे समर्थक

  • नाथनगर विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न होने के साथ ही 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना का हर किसी को इंतजार है.
  • इसी के साथ ही जीत-हार को लेकर प्रत्याशी सहित समर्थकों का कयास लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि एक तथ्य जो सभी दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परेशान कर रहा है, वह है कम वोटर टर्न आउट.
  • बता दें कि 1967 में अस्तित्व में आए नाथनगर विधानसभा में सबसे कम इस बार मतदान हुआ है.
  • अब तक सबसे कम हुए मतदान के पीछे राजीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उपचुनाव में मतदान के प्रति लोगों में कम इंट्रेस्ट के पीछे चंद दिनों पहले ही क्षेत्र के बड़े इलाके का बाढ़ से प्रभावित होना.
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह के विवादित बोल- कम हो रहे सनातन धर्मावलंबी, दूसरे बना रहे फुटबॉल टीम
  • उपचुनाव के प्रति लोगों में कम रूझान के साथ मुस्लिम समाज का पर्व चेहल्लुम का होना भी है. उपचुनाव में लोगों ने कम उत्साह दिखाया और महज 43.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान में भाग लिया.

More videos

See All