राजस्थान में कांग्रेस सरकार गलती से आई - सतीश पूनिया

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि ग्रामीण वसुन्धरा सरकार की तरफ से पिछले पांच वर्षों में कराए गए कामों को याद कर रहें है और उन कामों की तुलना गहलोत सरकार से करके दुखी हो रहें है.
     
  • प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस की नीतियां और स्वयं कांग्रेस पार्टी देश में पिछडेपन, भ्रष्टाचार और जातिवाद का बड़ा कारण है.
     
  • कांग्रेस का मुक्त होना भारत और राजस्थान के लिए बेहतर होगा.
     
  • उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झुंझुनू आए लेकिन मंडावा में उप चुनाव होते हुए भी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए नही आए, जनता उनसे दस महिने का हिसाब पूछती, इसलिए मंडावा आने की हिम्मत नहीं की.
     
  • पूनिया ने कहा राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस की सरकार गलती से आई है मात्र 1.5 लाख वोटों का अंतर था जो कि प्रदेश की जनता से दो बडे वायदे किसानों की ऋण माफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता करने के बाद आया.

    यह भी पढ़ें: गरीब परिवारों को राहत, अब EWS आरक्षण में केवल 8 लाख से कम आय ही जरूरी, जमीन-जायदाद की बाध्यता हटाई

More videos

See All