'कांग्रेस ने 1964 में आर्टिकल-370 खत्‍म करने का किया था वादा, लेकिन नाकाम रही'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए.
     
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अनुच्छेद 370 को समाप्त करने में  नाकाम रहे, जबकि 1964 में संसद में पार्टी ने इसका वादा किया था.
     
  • प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘1964 में संसद में एक चर्चा के दौरान, देश के प्रतिष्ठित नेता परेशान हो गये...कांग्रेस में विभाजन था. यह मांग थी कि अनुच्छेद 370 को समाप्त किया जाए और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो.’’

    यह भी पढ़ें:  पीयूष गोयल ने नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को दी बधाई, कहा- वह लेफ्ट विचारधारा के हैं
     
  • मोदी  ने कहा, ‘‘उस वक्त कांग्रेस नेताओं ने हाथ जोड़ कर कहा था कि उनकी मांग पूरी की जाए और अनुच्छेद 370 एक साल में समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन इस विषय को फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.’’
     
  • उन्होंने विपक्षी पार्टी पर प्रहार करते हुए दावा किया कि उसने उन जवानों और पुलिसकर्मियों के लिये कोई स्मारक नहीं बनाया, 

More videos

See All